Ramoji Rao’s Death: आज (8 जून) सुबह बेहद दुखद खबर मिली। रामोजी ग्रुप के फाउंडर श्री रामोजी राव का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार सुबह 3:45 बजे दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक, रामोजी राव की तबीयत खराब होने पर उन्हें 5 जून को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।
रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यमवर्गीय परिवार हुआ था। रामोजी राव का असली नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उन्होंने बिजनेस और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया। राव ने रामोजी ग्रुप की नींव रखी, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन हॉटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार शामिल है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।”
“रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
लेखक: रंजना कुमारी