Ranchi News: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM ने उनकी जगह दूसरे विधायक का नाम भी मंत्री पद के लिए फाइनल कर दिया है। रामदास सोरेन जो कि घाटशिला से विधायक हैं, वह चंपाई सोरेन की जगह लेने वाले हैं। वे कल यानी 30 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, इसका प्रस्ताव राजभवन को भेजा जा चुका है।
चंपाई सोरेन करेंगे भाजपा ज्वाइन?
काफी समय से अटकलें चल रहीं थी कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच चंपाई सोरन ने सारी अटकलों पर विराम लगाया और अब वो बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि कर दी कि वो भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार (28 अगस्त) को चंपाई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता समेत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, वे कल यानी शुक्रवार 30 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
कौन हैं रामदास सोरेन?
रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा से JMM के विधायक हैं। इसके साथ ही वह पूर्वी सिंहभूम से JMM के अध्यक्ष हैं। इसके पहले 2009 में भी वे चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। पार्टी में वह चंपाई सोरेन के बाद कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता हैं। बता दें कि रामदास सोरेन ने शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन के साथ झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।