नई दिल्ली/डेस्क: 9 जून को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है। जिस समय 9 जून को मोदी सरकार के सभी मंत्री शपथ ले रहे थे। उस समय शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर को टहलता देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग इस रहस्यमयी जानवर को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं। आखिर यह कौन सा जानवर है? चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की सच्चाई।
9 जून के वायरल वीडियो की सच्चाई
यह न ही कोई तेंदुआ है, और न ही चीता। यह बस एक आम घरेलू बिल्ली है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। दिल्ली पुलिस ने सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए बताया है कि, “कैमरे में कैद हुआ जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है।” साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह भी अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।
लेखक-प्रियंका लाल