हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान! कहा- “कांग्रेस और टूलकिट गिरोह ने मिलकर भारत में आर्थिक अराजकता लाने की साजिश रची”

Published

MP Ravi Shankar Prasad: हिंडनबर्ग रिसर्च की हाल ही में जारी हुए रिपोर्ट से इस वक्त देश में सियासी बवाल तेज हो गया है। इस बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “भारत के लोगों द्वारा ठुकराए जाने के बाद, कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगियों और टूलकिट गिरोह ने मिलकर भारत में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश रची है।”

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, “हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को जारी होती है, रविवार को हंगामा मचता है ताकि सोमवार को पूंजी बाजार को अस्थिर किया जा सका। भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। सभी भारत की ग्रोथ की तारिफ भी कर रहे हैं। शेयरों के मामले में भी भारत एक सुरक्षित, स्थिर और आशाजनक बाजार है। सेबी की कानूनी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना कि बाजार सुचारू रूप से चले।”

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने जुलाई में हिंडनबर्ग के खिलाफ जारी हुई नोटिस का जिक्र करते हुए कहा, “जब जुलाई में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ नोटिस जारी किया तो उन्होंने अपने बचाव में कोई जवाब न देते हुए यह हमला किया है, एक बेबुनियाद हमला।”

“मोदी से नफरत करते हुए कांग्रेस भारत से नफरत कर बैठी”

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी पैथोलॉजिकल नफरत में, कांग्रेस पार्टी ने आज भारत के खिलाफ ही नफरत विकसित कर ली है। कांग्रेस पार्टी क्या चाहती है? भारत को वही कंट्रोल राज में ले आया जाए? नहरू जी के समय वाला! जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था। कांग्रेस पार्टी की राजनीति में एक है टूलकिट पॉलिटिक्स, दूसरी है चिट पॉलिटिक्स। परीक्षा में चिट मिलने पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को जो चिट मिलती है उसका क्या किया जाए?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *