औरैया के पछैयां में घर-घर लगी कच्ची शराब की भट्टियां, आबकारी ने जलती भट्टिंयो को किया नष्ट

Published

औरैया/उत्तर प्रदेश: यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पछैयां बस्ती में उस वक्त खलबली मच गई जब आबकारी विभाग की टीम जहरीली शराब बनाने वालों के घर तक पहुंच गई। खबर है कि आबकारी की टीम ने अकेली पछैयां बस्ती में अभियान चलाकर 500 लीटर जहरीली शराब का लहन नष्ट किया गया। इसके अलावा शराब बनाने वाली दो भट्टी व उपकरण को भी नष्ट किए गए।

जहरीली शराब पीने से बचें- आबकारी विभाग

वहीं, इस संबंध में आबकारी विभाग अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के मोहल्ला पछैयां बस्ती में आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई, जिसमें 500 लीटर लहन नष्ट किया गया। साथ ही दो भट्टी नष्ट की गई। शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया गया। वहीं जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी को भी शराब लेनी हो तो शराब की दुकानों से ही शराब को खरीदें और अगर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर को दें। जिससे कि कच्ची शराब पर रोक लगाया जा सके।