नई दिल्ली/डेस्क: साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने भारतीय समाज को गहरे शोक में डाल दिया था। सुशांत की मौत के बाद, उनके दोस्तों और परिवार को ही नहीं, बल्कि उनके फैंस को भी एक बड़ा झटका लगा।
इस मौत के परिप्रेक्ष्य में, रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया था, और उन्हें इसके लिए बेहद निंदा का सामना करना पड़ा। रिया से, हाल ही में, यह पूछा गया कि लोगों ने उन्हें सुशांत की मौत के बाद ‘चुड़ैल’ कहा और आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत पर काला जादू किया था। जिस पर रिया ने जवाब दिया, “मुझे ‘चुड़ैल’ नाम पसंद है।
शायद मैं काला जादू जानती हूं, मैं हूं चुड़ैल’
पुराने समय में, चुड़ैल वह महिला थी जो पितृसत्तात्मक समाज (patriarchal society) को नहीं मानती थी, उसका अपना तरीका होता था और उसकी अपनी राय होती थी जो उस समय के पुरुषों और पितृसत्तात्मक समाज की प्रसिद्ध राय के खिलाफ थी। शायद मैं वैसी ही व्यक्ति हूं। शायद मैं चुड़ैल हूं, शायद मैं काला जादू करना जानती हूं।”
रिया ने बताया कि आजकल के समय में समाज कैसे और बेहतर बन सकता है। उन्होंने कहा, “आज यदि कोई पुरुष सक्सेसफुल है और उसकी शादी हो जाती है और दुर्भाग्य से कल वो असफल होने लगता है तो कहा जाता है कि देखो जब से ये जिंदगी में आई तब से इसका करियर खराब हो गया है।
समाज को कैसे और बेहतर करने पर रिया ने दी अपनी राय
भारत में पुरुष निश्चित रूप से अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स की बात नहीं सुनते हैं और अगर वे ऐसा करते तो यह एक बेहतर समाज होता।” इसके साथ ही, रिया ने अपने विचारों को साझा किया कि उन्हें कैसे और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए और समाज में बदलाव लाने के लिए सहयोग करना चाहिए।
यह संवाद रिया चक्रवर्ती के जवाबों से प्रेरित होकर आया है, जो उन्होंने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों और नफरत के बारे में बताते समय दिए थे।
लेखक: करन शर्मा