हाथरस/उत्तर प्रदेश: नोएडा एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने एक धांधली कांड का पर्दाफाश किया है, जिसमें तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। इन सॉल्वरों को अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेते हुए पेपर करने का आरोप लगा है। इस कांड के चलते तीनों सॉल्वरों के कब्जे से 46 प्रवेश पत्र यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और 36 प्रवेश पत्र अन्य प्रतियोगी परीक्षा के बरामद किए गए हैं।
इन तीन सॉल्वरों में से दो ने अपना निवास अलीगढ़ में बताया है, जबकि एक सॉल्वर हाथरस का निवासी है। पुलिस द्वारा की गई तत्काल पूछताछ में, तीनों सॉल्वरों ने बताया कि वे 10 से 12 लाख रुपए में अभ्यर्थियों से सेटिंग करके परीक्षा में सफलता प्राप्त करते थे।
इस धांधली के चलते पुलिस ने तीनों सॉल्वरों के कब्जे से दो खाली चेक, पांच मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है। इन सॉल्वरों ने पैसे की बजाय परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जमा करवाए थे।
एक सॉल्वर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर अलीगढ़ में सहायक पद पर तैनात था। इसके साथ ही, पुलिस ने बताया कि इस धांधली में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, और उनकी खोज जारी है।
एसटीएफ और पुलिस की सफलता के बाद, अब तक की कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का सामना कर रही हैं और इस पर और भी महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है।