बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, वाहन खाई में गिरने से 5 की मौत 40 से ज्यादा घायल

Published

Road Accident near Mumbai Express Highway: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर के बाद वाहन खाई में गिर गए। हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

“आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लोग बस से पंढरपुर जा रहे थे”

नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया, “आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे। जिस बीच बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। हादसे में 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि 5 लोगों की मौत हुई है।”

मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही हुई बाधित

हादसे के बस को क्रेन की मदद से निकाला गया। वहीं हादसे के बाद मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही काफी देर कर बाधित रही। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात फिर से शुरू किया गया।

लेखक-प्रियंका लाल