Chhapra Firing मामले पर रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप, कहा- मुझ पर जानलेवा हमला हुआ

Published
Rohini Acharya
Rohini Acharya

नई दिल्ली/डेस्क: बीते कल यानी 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान हुआ. 5वें चरण में 8 राज्यों और केंद्र प्रशासित राज्यों में चुनाव हुए.

छपरा में मचा बवाल

कल बिहार के सारण लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. बता दें की राष्ट्रीय जनता दल से रोहिणी आचार्य इस सारण सीट से उम्मीदवार हैं. रोहिणी आचार्य मतदान संपन्न होते ही छपरा के एक बूथ पर पहुंची और वहां जमकर बवाल हो गया. बिहार में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस वारदात के चलते बिहार में दो दिन के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है.

रोहिणी आचार्य का आरोप

छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “भाजपा के लोग डरे हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए. प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें. एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है. मैं वहां पोलिंग देखने गई थी. भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे. मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें किसने ये अधिकार दिया. ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं.”

लेखक- वेदिका प्रदीप