World Cup 2023: द्रविड़-धोनी को पछाड़कर ‘टॉप’ पहुंचे रोहित शर्मा, टॉस के लिए मैदान में उतरते ही टूटा ये रिकॉर्ड!

Published
इमेज सोर्स- गूगल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिंदाबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंडिया के सामने 200 रन का टारगेट रखा है।

मैदान में टॉस उछालते ही टूटे सारे रिकॉर्ड

इस बीच इस मैच से पहले जब रोहित शर्मा भारत के कप्तान के तौर पर टॉस के लिए उतरे तो उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। हालांकि यह रोहित के करियर का तीसरा वनडे विश्व कप है, लेकिन एक कप्तान के रूप में यह उनका पहला विश्व कप है। इस प्रकार, वह विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए।

जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस के लिए उतरे, तो उनकी उम्र 36 साल और 161 दिन थी। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि अज़हरुद्दीन 36 साल और 124 दिन के थे, जब उन्होंने आखिरी बार 1999 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था। उसके नीचे राहुल द्रविड़ का नाम है। 2007 विश्व कप में अपने आखिरी मैच में जब उन्होंने भारत का नेतृत्व किया तब उनकी उम्र 34 साल और 71 दिन थी।

विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

  • 36 साल 161 दिन – रोहित शर्मा (2023 विश्व कप)
  • 36 साल 124 दिन – मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1999 विश्व कप)
  • 34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007 विश्व कप)
  • 36 वर्ष 56 दिन – श्रीनिवास वेंकटराघवन (1979 विश्व कप)
  • 33 साल 262 दिन – एमएस धोनी (2015 विश्व कप)

प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुचेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा।