एक बार फिर सुर्खियों में रोहित वेमुला का केस, क्लोजर रिपोर्ट के बाद आगे की जांच करेगी तेलंगाना पुलिस

Published
रोहित वेमुला
रोहित वेमुला

नई दिल्ली/डेस्क: हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला ने जनवरी, 2016 में आत्महत्या कर अपनी जान ले ली थी। 8 साल बाद एक बार फिर रोहित वेमुला की मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है। बता दें तेलंगाना पुलिस के डीजीपी रवि गुप्ता ने कहा है कि मृतक की मां और उनके भाई को कुछ लोगों पर संदेह है। इसलिए मामले की जांच को आगे जारी रखने का फैसला लिया गया है। बता दें रोहित वेमुला के परिवार ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए फिर एक बार अवाज उठाई है। इसी के साथ डीजीपी ने कहा कि अदालत में एक याचिका दायर कर मजिस्ट्रेट से मामले की आगे की जांच की अनुमति देने का अनुरोध करेंगे। वहीं डीजीपी ने यह भी बताया की मामले में नवंबर 2023 से पहले की गई जांच के आधार पर तैयार की गई अंतिम क्लोजर रिपोर्ट को जांच अधिकारी द्वारा अधिकारिक तौर पर 21 मार्च , 2024 को न्यायिक अदालत में दायर किया गया।

रोहित वेमुला केस क्या है?
17 जनवरी 2016 में हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद कई विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन हुआ। बता दें रोहित वेमुला आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन नाम के संगठन के सदस्य थे।साल 2015 में रोहित के साथ पांच छात्रों पर आरोप लगा था कि उन्होंने ABVP के एक सदस्य पर हमला किया था।