Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया पलटवार, ड्रोन और मिसाइल से किया हमला

Published
Russia Ukraine War
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है। हाल ही में यूक्रेन की ओर से रूस पर घातक हमला किया गया। लेकिन इस बीच रूस ने पलटवार करते हुए सोमवार यानी आज यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया है। रूस (Russia Ukraine War) ने हमले में यूक्रेन के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया है। बता दें कि यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने दी है। रूस की ओर से हमला मध्य रात्रि के करीब शुरू हुआ, जो कि अभी तक जारी है।

कीव में धमाकों की आवाज

रूस की ओर से बीते हफ्तों में यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। रूस की ओर से किए गए हमले का मकसद यूक्रेन में ऊर्जा बुनियादी ढांचों को अपना निशाना बनाना था। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, देश के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई समूह बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

यह भी पढ़ें: Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर क्यों कर रहें महिला वोटर्स पर फोकस ? आइये समझते हैं इसके सियासी मायने