भारत-चीन संबंधों पर एस जयशंकर ने दिए संकेत, कहा- LAC के बाद अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं

Published
भारत-चीन संबंधों पर एस जयशंकर ने दिए संकेत, कहा- LAC के बाद अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं

नई दिल्ली।पांच दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन ने द्विपक्षीय संबंधों में कुछ प्रगति की है. उन्होंने रविवार को उम्मीद जताई कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हाल ही में हुई सैन्य वापसी से दोनों देशों के बीच अन्य कदम उठाने की संभावनाएं भी खुल सकती हैं.

एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संदर्भ में हमने कुछ प्रगति की है. आप जानते हैं कि हमारे संबंध कुछ कारणों से बहुत ही खराब थे. हमने उस दिशा में कुछ प्रगति की है जिसे हम विघटन कहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष को यह देखना होगा कि पीछे हटने के बाद हम किस दिशा में जाएंगे.

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने के बाद खुल रही संभावना : एस जय शंकर

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देश के सेनाओं के पीछे हटने की कवायद के बारे में एस जयशंकर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बहुत बड़ी संख्या में चीनी सैनिक तैनात हैं, जो 2020 से पहले वहां नहीं थे और बदले में हमने जवाबी तैनाती की है. इस अवधि के दौरान संबंधों के अन्य पहलू भी प्रभावित हुए हैं. इसलिए स्पष्ट रूप से, हमें यह देखना होगा कि पीछे हटने के बाद हम किस दिशा में आगे बढ़ते हैं. लेकिन हमें लगता है कि पीछे हटना एक स्वागत योग्य कदम है. इससे यह संभावना खुलती है कि अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति से की मुलाकात

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की आक्रामक गतिविधियों के कारण भारत और चीन के बीच गतिरोध की स्थिति बन गई है. भारत का कहना है कि चीन के साथ उसके संबंध तभी सामान्य होंगे जब वास्तविक सीमा पर स्थिति मई 2020 से पहले जैसी हो जाएगी. लद्दाख समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें :वायुसेना और Uber के बीच समझौते पर विशेषज्ञों ने जताई चिंता, स्वदेशी ICT के बिना डेटा प्राइवेसी को बताया असंभव

एस जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद उम्मीद थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और मैं दोनों अपने समकक्षों से मिलेंगे.