महादेव बैटिंग एप मामले में बढ़ी साहिल खान की मुश्किलें

Published
Sahil Khan Troubles Increase
Sahil Khan Troubles Increase

नई दिल्ली/डेस्क : अभिनेता साहिल खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अदालत की ओर से अभिनेता को किसी प्रकार की राहत नहीं मिल रही है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी पुलिस कस्टडी 7 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

क्या है मामला

दरअसल, 15000 करोड़ के महादेव बैटिंग एप मामले में मुंबई पुलिस की SIT जांच चल रही है। इसी मामले में अभिनेता की गिरफ्तारी की गई थी। मामले में सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष के वकील ने अपनी दलील देते हुए कहा कि साहिल खान एंडोर्समेंट नहीं है, बल्कि वो एक ऐप के मालिक है जिसके द्वारा जुआ खेल जाता है।

इसके साथ ही अदालत में अधिकारियों ने बताया कि साहिल खान “द लायन बुक” ऐप के मालिक है। इसी वजह से वे दुबई भी जाया करते थे। जांच अधिकारी पूछताछ में जानना चाहते है कि साहिल खान दुबई में किससे मिलते थे, उनके दुबई आने-जाने का खर्चा कौन देता था और साहिल ने अपने ऐप पर कितने लोगों को जोड़ा हुआ था।

जांच में सहयोग नहीं कर रहें साहिल

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि साहिल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साहिल किसी भी पूछे गए सवाल का जवाब सही से नहीं दे रहे हैं।

लेखक: रंजना कुमारी