Sambhal Jama Masjid: हिंदुओं के पक्ष में आया फैसला; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ संभल

Published

Sambhal Jama Masjid: शाही जामा मस्जिद में आज (19 नवंबर) सर्वे टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की. अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मस्जिद में दाखिल हुए. डीएम और एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे मस्जिद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

सर्वे का उद्देश्य मस्जिद के भीतर हरिहर मंदिर होने के दावे की जांच करना है. हालांकि, याचिकाकर्ता केला देवी के महंत ऋषि राज गिरी को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. महंत मस्जिद के गेट के बाहर खड़े रहे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

यह मामला धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का है, और इसके चलते संभल में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है. स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद तब बढ़ा, जब हिंदू पक्ष ने मस्जिद परिसर के अंदर प्राचीन श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया. हिंदू पक्ष की ओर से यह कहा गया कि मस्जिद की वर्तमान संरचना के नीचे मंदिर के अवशेष मौजूद हैं. इस दावे को लेकर मंगलवार को जाने-माने अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने स्थानीय कोर्ट में याचिका दाखिल की.

याचिका में मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कर वास्तविकता की पुष्टि की मांग की गई. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की और मस्जिद के सर्वे का आदेश जारी किया. आदेश के अनुपालन में बुधवार को सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद पहुंची.

बता दें कि सर्वे की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए. डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *