संभल हिंसा में 3 की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों की नो एंट्री… जानें अब तक का अपडेट

Published
Sambhal Masjid Survey

Sambhal Masjid Survey: उत्तर प्रदेश की संभल की जामा मस्जिद में अदालत द्वारा दिए आदेश पर रविवार (24 नवंबर) को दूसरे दिन सर्वे के दौरान बवाल मच गया. मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया. इस दौरान उग्र भीड़ ने आगजनी की.

वहीं इस हिंसा में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्के बल का भी प्रयोग किया गया.

इंटरनेट सेवाएं बंद

हिंसा को बढ़ता देख संभल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने 1 दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन और जनप्रतिधिनियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. हिंसा में 25 से अधिक पुलिसकर्मियों सहित 36 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

बता दें कि शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे मस्जिद (Sambhal Masjid Survey) का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी. टीम अंदर चली गई, लेकिन उनके बाहर निकलने से पहले ही वहां बवाल शुरू हो चुका था, कुछ लोग वहां आए और पत्थरबाजी शुरू करनी शुरू कर दी.

संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत

मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 साल के बीच की उम्र के तीन लोगों की मौत हुई है. हिंसा में मरने वालों के परिवार का कहना है कि पुलिसवालों ने गोली चलाई और पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों की फायरिंग करने की वजह से लोगों की जान गई है.

हिंसा के आरोपियों पर लगेगा रासुका

संभल में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी सख्त दिखे. उन्होंने पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. इसके साथ हिंसा करने के आरोपियों पर रासुका भी लगाया जाएगा.

21 लोग लिए गए हिरासत में

संभल एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हिंसा के मामले में अब तक कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य विवरण की जांच भी की जा रही है.

क्या है मामला?

बता दें कि हिंदू पक्ष ने जामा मस्जिद को अदालत में हरिहर मंदिर का दावा करते हुए एक याचिका दायर की है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद में 19 नवंबर की रात सर्वे हुआ और रविवार को फिर सर्वे करने के लिए टीम मस्जिद पहुंची थी. इस सर्वे के लिए मस्जिद कमेटी ने भी अपनी सहमति दी है और दोनों पक्ष की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra CM: शिंदे या फडणवीस, किसको मिलेगी महाराष्ट्र की कमान? आज हो सकता है CM पर फैसला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *