संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का विरोध… हुआ पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Published
Sambhal Shahi Masjid Survey

Sambhal Shahi Masjid Survey: संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर गुस्साए लोगों ने पथराव किया. भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. कोर्ट के आदेश के बाद आज (24 नवंबर) सर्वे करने के लिए टीम पहुंची तो भीड़ भड़क उठी और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया.

पुलिस पर पत्थरबाजी और धक्का मुक्की

इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की और साथ ही धक्का मुक्की भी हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस और SP हेलमेट पहने दिख रहे हैं और दूसरी ओर से लगातार पत्थरबाजी हो रही है. फिलहाल संभल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात

सर्वे के लिए 7.30 बजे टीम मस्जिद पहुंची, कुछ देर बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी. फिर टीम ने उन्हें समझाया और अंदर गए. जिसके बाद फिर से भीड़ ने शोर मचाया और पथराव शुरू कर दिया. फिर मस्जिद कमेटी की टीम और पुलिस ने लोगों को समझाते हुए हिदायत भी दी. इस समय मस्जिद के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है और स्थिति पर काबू पाकर फिर से सर्वे शुरू हो गया है.

संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने बताया कि, “सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. सर्वे टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है. शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”

कोर्ट ने दिया मस्जिद का सर्वे करने का आदेश

वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद के मंदिर होने का दावा करते हुए दायर याचिका के बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया.

बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की और मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर… इलाज के दौरान मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *