नई दिल्ली।1990 बैच के IPS अधिकारी संजय कुमार वर्मा महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे. चुनाव आयोग द्वारा पूर्व DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाए जाने के बाद IPS अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया DGP नियुक्त किया गया है.
पूर्व DGP के खिलाफ EC से शिकायत
ज्ञात हो कि कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने पूर्व DGP रश्मि शुक्ला के खिलाफ EC से शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा तैयारियां तेज, प्रयागराज Railway Station पर लगेंगे यूनिक कैमरे, जानें क्या है खास
रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी पद से ट्रांसफर करते हुए EC ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे कैडर में अगले सबसे सीनियर IPS अधिकारी को महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार सौंपें. इसके अलावा चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के DGP के रूप में नियुक्ति के लिए 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन IPS अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया था.
कौन है संजय वर्मा ?
संजय वर्मा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं. जो वर्तमान में कानून और तकनीकी के DG के रूप में कार्यरत हैं. वर्मा अप्रैल 2028 में पुलिस सेवा से रिटायर हो रहें है. 23 अप्रैल, 1968 को जन्मे संजय वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल की पढ़ाई की है.