Satyendar Jain gets Bail: आप नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 18 अक्टूबर को जमानत दी है. कोर्ट ने कहा कि “मामले में अभी ट्रायल खत्म होने आसार नजर नहीं आते है.” इसी के साथ कोर्ट ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन को लंबे समय तक कारावास का सामना करना पड़ा है.
जेल से रिहा हुए सत्येंद्र जैन
वहीं अब जेल से रिहा होने के बाद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain gets Bail) ने कहा कि “BJP वाले अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना चाहते हैं और उन्हें अपने जैसा दिखाना चाहते हैं. ऐसा नहीं है, अगर ऐसा होता तो अरविंद केजरीवाल कभी जेल नहीं जाते, बल्कि पलटी मार जाते.”
“अरविंद केजरीवाल कर रहे सभी के लिए काम”
उन्होंने कहा कि “आम आदमी राजनीति में आकर इनकी भ्रष्ट दुकानदारी ना बंद कर दे इसलिए इन्होंने हमें जेल में डाला. ये देश के सभी Resources सिर्फ़ दो लोगों को ही दे रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल सभी के लिए काम कर रहे हैं. ये लड़ाई दो लोगों के लिए काम करने वाली सरकार Vs Arvind Kejriwal के बीच की है.”
“अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम दबेंगे नहीं. हमने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्होंने हमें सलाखों के पीछे डाल दिया. सत्येंद्र जैन को क्यों गिरफ्तार किया गया? ताकि मोहल्ला क्लीनिक ना बन जाये, दिल्ली के अस्पतालों में 18,000 Beds बढ़ाये जा रहे थे, ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं हो रहा था.”
“मुझे अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था. उन कामों को रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था. अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है, संजय सिंह बाहर है और अब मैं भी बाहर आ गया हूं. अब हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम यमुना साफ़ करेंगे लेकिन इन्हें लगा कि यमुना साफ़ ना हो जाये, इसलिए इन्हें रोको. लेकिन हम डरेंगे नहीं, दबेंगे नहीं। हम सभी काम पूरे करेंगे.”
यह भी पढ़ें: पहले पत्नी को सिगरेट से जलाया, फिर दोस्तों के सामने परोसा… जालौन में पति ने की बर्बरता की सारी हदें पार