रतलाम के ग्राम पंचायत में घोटाला हुआ उजागर, बस कागज पर दिखा विकास

Published

रतलाम/मध्य प्रदेश: जिले की मांडवी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने तत्काल जांच दल गठित जांच के आदेश दिए। 

कलेक्टर द्वारा गठित किए गए दल ग्राम पंचायत मांडवी पहुंचे। जांच करने वाली कमेटी ने पाया कि ग्राम पंचायत में कई कार्य तो किए गए हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है। अधिकारियों ने सिर्फ कागजों पर ही काम दिखाया है। इन कागजी विकास में गांव स्वच्छता अभियान, तालाब मरम्मत इसके साथी निस्तार तालाब निर्माण और शांतिवन सड़क किनारे वृक्षारोपण करना, बोल्डर चेक डेम जैसे कार्य हैं। 

जांच में पता चला कि कई कार्य तो किए गए हैं लेकिन घटिया मटेरियल इस्तमाल किया गया। निर्माण में कई कार्य तो मोके पर ही नहीं पाए गए। पंचायत के जिम्मेदारों ने फर्जी तरीके से बिल लगाकर राशि भी निकाल ली है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई जांच नहीं हुई। 

अब जांच में करोड़ों रुपये के घोटाले में सिर्फ 11 लाख 38 हजार की रिकवरी का आदेश जारी हुआ है। वहीं, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने तत्कालीन सरपंच, सचिव सहित वर्तमान सचिव और सहायक सचिव को नोटिस देकर 11 लाख 38 हजार की राशि वसूली करने का आदेश जारी किया है। वहीं, धारा  40 का नोटिस देकर कार्यवाही कर करने की बात भी कही गई है। 

रिपोर्ट: राहुल बैरागी

लेखक: रोहन मिश्रा