G20 समिट की सफलता पर Shah Rukh Khan ने ट्वीट कर PM मोदी को दी बधाई

Published

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी से आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। जिसको लेकर 10 सितंबर को सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को भारत की जी-20 अध्यक्षता की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि इससे ‘हर भारतीय के दिल में सम्मान और गर्व की भावना’ आई है।

जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया है। उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने सर्वसम्मति से नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा को अपनाया और अफ्रीकी संघ को ब्लॉक के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया।

शाहरुख की पीएम मोदी को बधाई

भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम, ‘वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ पर प्रकाश डालते हुए, शाहरुख ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं। आपके नेतृत्व से ‘हर भारतीय के दिल में सम्मान और गर्व की भावना’ आई है”