राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का आज अंतिम संस्कार, जेपी नड्डा अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

Published
Sharda Sinha Last Rites
Sharda Sinha Last Rites: बिहार की स्वर कोकिला और लोक गायिका शारदा सिन्हा का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह करीब 8 बजे राजेन्द्र नगर आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे. जहां शाम 7 बजे वह शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

CM नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा को अर्पित की श्रद्धांजलि

लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर राजेन्द्र नगर स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार, JDU नेता संजय झा, मंत्री विजय चौधरी ने शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंच उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा के परिवार को ढांढस बंधाया.

तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं शारदा सिन्हा

26 अक्टूबर को शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया. वहीं सोमवार (4 नवंबर) को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर चली गईं थीं, और फिर मंगलवार को उन्होंने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली.