Roshni Kushal Jaiswal: भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल का यूथ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रोशनी रोते हुए दिखाई दे रही हैं और लोगों से मदद मांग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि शुक्रवार (25 अक्टूबर) की दोपहर को पुलिस ने उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, जिसके बाद रोशनी का वीडियो शेयर किया गया.
रोशनी ने वीडियो के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
जारी किए गए वीडियो में रोशनी यह कह रही हैं कि मैं रोशनी कुशल जायसवाल हूं, जिसने 15 सितंबर को बलात्कार की धमकी देने वाले बीजेपी समर्थक राजेश सिंह को थप्पड़ जड़ा था. इसके बाद से मुझपर कई धाराएं लगाई जा चुकी हैं. जिस कारण से मैं 40 दिनों से फरार हूं. वहीं, कोर्ट से थप्पड़ मारने के लिए घर की कुर्की करने का आदेश भी दे दिया गया है.
उन्होंने कहा, क्या अपनी आबरू बचाने के लिए दुष्कर्म की धमकी देने वाले को थप्पड़ मारना इतना गलत हो गया कि मेरे परिवार को ही तहस-नहस कर दिया गया.
आवाज उठाएंगे तो जेल जाएंगे…
रोशनी ने आगे कहा, मैं हर महिला से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहती हूं कि यदि आप दुष्कर्म की धमकी झेल रही हैं तो आवाज मत उठाइएगा. पति और घरवालों से कहिएगा कि हाथ में चूड़ी पहनकर बैठ जाएं, आवाज उठाएंगे तो जेल जाएंगे.
फेसबुक आईडी पर जाने का किया निवेदन
उन्होंने कहा कि आप सब से विनम्र निवेदन है कि मेरे फेसबुक आईडी पर जाइए और देखिए मैंने सिर्फ थप्पड़ मारा है. मेरे पति ने तो मारा भी नहीं है. बताइए आप सब क्या मेरे साथ इंसाफ हो रहा है? नौ साल के बेटे के साथ 40 दिन से भटक रही हूं. कृपया मेरी मदद कीजिए.
क्या है मामला?
बता दें कि 15 सितंबर को वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर कॉलोनी में बीजेपी समर्थक राजेश सिंह को पीटने के मामले में रोशनी कुशल जायसवाल (Roshni Kushal Jaiswal) पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने उनपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: जब दारू पीने में Honey Singh ने उड़ाए थे लाखों रुपए, पेमेंट के लिए 3 क्रेडिट कार्ड का करना पड़ा था इस्तेमाल