प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी शेख हसीना

Published

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह 8 जून को होगा, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरिशस और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष सहित कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस समारोह में भाग लेने के लिए कल ढाका से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

2014 में, नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी सार्क नेताओं को आमंत्रित किया। 2019 में, उन्होंने बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (BIMSTEC) के नेताओं को बुलाया। BIMSTEC में 7 देश शामिल हैं: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड।