MLA Shrinivas Vanga: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीते दिन (29 अक्टूबर) को नामांकन का आखिरी दिन था. ऐसे में सभी पार्टियों ने मंगलवार को सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. इस बीच टिकट की आस लगाए कुछ नेताओं के हाथ सिर्फ निराशा लगी. वहीं, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक श्रीनिवास वनगा को जब टिकट नहीं मिला, तो वह फूट-फूटकर रोने लगे इतना ही नहीं वह इसके बाद लापता भी हो गए.
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन विधायक श्रीनिवास वनगा को जब टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी से नाराज होकर अपने घर से गायब हो गए. जिसके बाद उनकी तलाश करने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगीं. जिसके बाद मंगलवार को वह 36 घंटे बाद अपने घर वापस लौटे और अपनी पत्नी से बात की और फिर वापस अपने रिश्तेदारों के पास चले गए. यह जानकारी उनकी पत्नी ने खुद दी है. श्रीनिवास वनगा की पत्नी ने बताया कि श्रीनिवास वनगा फिलहाल बोलने के मूड में नहीं हैं, उन्हें अभी आराम की जरूरत है. वह घर पर नहीं रह रहे हैं. जब मूड ठीक हो जाएगा तो वे खुद मीडिया के सामने आएंगे.
शिवसेना में पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को दिया टिकट
बता दें, बीजेपी से शिवसेना में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को पार्टी ने पालघर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. इसी वजह से नाराज श्रीनिवास वनगा अपना घर छोड़ कर चले गए थे और अब 36 घंटे के बाद अपने घर वापस आए हैं.