शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- कहां से चुनाव लड़ेंगे CM शिंदे

Published
Maharashtra Assembly Election 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट यहां देखें

महायुति में सीट शेयरिंग तय!

आगामी विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election 2024) को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है. सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152-155 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70-80 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 52-54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए बीते दिन 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया. भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा कर बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. राज्य में 18,600 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.