शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना

Published

उत्तर प्रदेश: यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक पानी प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी के द्वारा मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जहां उन्होंने मोहन यादव को बधाई दी. तो वहीं कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कहा कि राजभर जो बयान करते हैं कि अखिलेश चुपचाप मुख्यमंत्री जी से मिलने जाते हैं, राजभर ज्यादा परेशान है. मैं भी मुख्यमंत्री से सिफारिश करूंगा कि राजभर को मुख्यमंत्री बना दें. मुख्यमंत्री सभी के लिए होते हैं और सभी के लिए बराबर होते हैं. तीन राज्यों में आये चुनावी नतीजे पर बोले कि INDIA गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा, 2024 के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए बोले कि वह वहां पर अपनी सरकार चलाएं, यूपी में हम देख लेंगे. भाजपा ने राज्य में लाइन ऑर्डर बिगड़ा हुआ है, घटनाएं बढ़ी हुई है, भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर यहां की जनता परेशान है.