Radha Ashtami Festival 2024: 11 सितंबर को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा बरसाना में श्रीराधाजी जन्मोत्सव, सभी तैयारियां पूरी

Published

Radha Ashtami Festival 2024: इस वर्ष 11 सितंबर को बरसाना धाम में राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे राधा रानी श्रीजी महल में अवतरित होंगी। इस अवसर पर बरसाना को सजाया और सवांरा गया है। पहली बार कोलकाता के कारीगरों द्वारा आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है। 51 द्वार बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु राधा रानी की विभिन्न लीलाओं के दर्शन कर सकेंगे।

राधाष्टमी के इस पावन अवसर पर राधा रानी वृषभान दुलारी हीरे जड़ित पोशाक धारण करेंगी और श्रंगार आरती के दौरान 80 लाख रुपये के आभूषणों से सजाया जाएगा। बरसाना धाम के साथ-साथ अष्ट सखियों के गांव में भी विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां लाडली जी के निज महल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत अवसर का साक्षी बनने के लिए बरसाना पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की पार्किंग के लिए गोवर्धन, छाता, नंदगांव और ऊंचा गांव में 48 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए जा चुके हैं कड़े इंतजाम

महोत्सव के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 2000 जवान तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र को 7 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही, होमगार्ड और पीएसी की टीमें तैनात रहेंगी। किसी भी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए 10 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं। मेले की निगरानी के लिए डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी शैलेश कुमार पांडे स्वयं उपस्थित रहेंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं

  • केवल आवश्यक सामग्री साथ रखें।
  • दिव्यांग, वृद्ध और छोटे बच्चों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न ले जाएं।
  • आयोजन स्थल के नियमों का पालन करें।
  • धक्का-मुक्की से बचें और किसी विवाद में न पड़ें।
  • उत्सव स्थल का मानचित्र समझ लें।
  • इमरजेंसी संपर्क नंबरों की जानकारी रखें।
  • बच्चों और वृद्धों पर विशेष ध्यान दें।
  • आपातकालीन स्थिति में टॉर्च और रेन कोट का उपयोग करें।
  • आपात स्थिति में पुलिस (100/112), एंबुलेंस (108) और आपदा कंट्रोल रूम (1077) से संपर्क करें।