सिक्किम के CM ने 2 करोड़, तमिलनाडु के CM ने 5 करोड़ रुपये की सहायता देने का किया वादा

Published

Heavy landslides in Wayanad: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, “केरल बैंक ने पहले ही CMDRF में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। सिक्किम के मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ रुपये और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने 5 करोड़ रुपये की सहायता देने का वादा किया है। राज्य ने दो दिनों का आधिकारिक शोक घोषित किया है। सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह स्थगित कर दिए गए हैं। हम अनुरोध करते हैं कि शोक अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाए।”

केंद्र सरकार ने घोषित की राज्य में आधिकारिक शोक

सरकार वायनाड जिले के चुरलमाला में प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करती है, जिसमें जानमाल की क्षति हुई है। उक्त त्रासदी के मद्देनजर, राज्य 30 और 31 जुलाई, 2024 को आधिकारिक शोक घोषित करता है। टी अवधि के दौरान, पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया जाना चाहिए और सरकार द्वारा निर्धारित सार्वजनिक समारोहों को स्थगित कर दिया जाना चाहिए।

93 लोगों की गई जान, 128 लोग घायल

बता दें कि केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हुईं। भूस्खलन होने की वजह से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 128 लोग घायल है। मलबे में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन और बचाव दल प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन इलाके की कठिन भूगोल और खराब मौसम ने बचाव अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।