नई दिल्ली। लोकप्रिय गायक Kanhaiya Mittal का मूड एक बार फिर बदल गया है। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मितल के कांग्रेस जॉइन करने की अटकलें तेज हो गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने निर्णय पर यूटर्न लेते हुए बीजेपी नहीं छोड़ने की घोषणा की।
सोशल मीडिया पर वीडियो साझा
बीजेपी नहीं छोड़ने को लेकर कन्हैया मितल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट कर कहा कि पिछले दो दिनों से मैं देख रहा हूँ कि आप परेशान हैं, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ। जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस जॉइन करने वाला हूं वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा पता नहीं कल कितने और टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे…
टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस जॉइन करना चाहते थे Kanhaiya Mittal
ज्ञात हो कि Kanhaiya Mittal हरियाणा के पंचकुला सीट से टिकट चाह रहे थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी और पुराने नेता ज्ञानचंद को मैदान में उतारा है। जिसके बाद कन्हैया मितल पार्टी से टिकट नहीं मिलने की नाराजगी को पचा नहीं पाए और कांग्रेस जॉइन करने की बात कही थी और बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस जॉइन करने पर मितल ने खुशी जताई थी।
-गौतम कुमार