‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज के पहले ही दिन लगा बड़ा झटका! इस देश ने कर दिया बैन, जानें वजह…

Published

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. लेकिन इन दोनों फिल्मों के लिए एक बुरी खबर ये है कि इन दोनों को ही रिलीजिंग के पहले दिन एक बड़ा झटका लग चुका है. क्योंकि इन दोनों फिल्मों पर सऊदी अरब ने बैन लगा दिया है. बता दें कि इन दोनों फिल्मों के प्रमोशन में अभिनेता और मेकर्स ने अपनी जी-जान लगा रखी थी.

हालांकि, इन दोनों फिल्मों के बैन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कमाई पर असर पड़ सकता है, लेकिन भारतीय दर्शकों के बीच इन फिल्मों का क्रेज बरकरार है. यही कारण है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन भूल भुलैया 3 33.27 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार किया, जबकि सिंघम अगेन ने करीब 44 करोड़ से ओपनिंग की.

क्यों लगाया गया बैन?

सऊदी अरब ने इन दोनों फिल्मों को अपने देश में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. क्योंकि मिडिल-ईस्ट के सेंसर बोर्ड धार्मिक संवेदनशीलता और यौन थीम पर सख्त रहते हैं. यही कारण है कि सऊदी में इस तरह के कंटेंट वाली फिल्मों पर अक्सर बैन लगा दिया जाता है.

यही कारण है कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को सऊदी अरब में धार्मिक टकराव दिखाने के कारण बैन किया गया है. फिल्म में हिंदू-मुस्लिम संबंधों को लेकर संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई है, जो सऊदी के सेंसर बोर्ड के मानकों से मेल नहीं खाती है. वहीं, कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को समलैंगिकता से जुड़े कुछ कारणों की वजह से सऊदी अरब में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हास्य के साथ हॉरर का मिश्रण है, लेकिन इसकी कुछ थीम सऊदी कानूनों के अनुसार विवादास्पद मानी गई है.

फिल्म की स्टारकास्ट

सिंघम अगेन: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म भगवान राम और रावण के बीच के ऐतिहासिक टकराव पर आधारित है.

भूल भुलैया 3: अनीस बज्मी की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.