दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात गंभीर! गुरुग्राम के दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

Published

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते हालात चिंताजनक हो गए हैं. गुरुग्राम समेत आसपास के जिलों में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. जिसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुग्राम के निजी कार्यालयों और कॉर्पोरेट संस्थानों को 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू करने की सलाह दी है. यह नीति 20 नवंबर 2024 से लागू होगी और अगली सूचना तक जारी रहेगी.

प्रदूषण रोकने के लिए GRAP 4 लागू

यह कदम गंभीर वायु गुणवत्ता स्तर को नियंत्रित करने और GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है. आयोग ने सभी निजी संस्थानों से प्रदूषण घटाने में सहयोग की अपील की है. इसका असर स्कूलों पर पड़ा है. क्योंकि हरियाणा सरकार ने 18 नवंबर को गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दे रखे हैं. उपायुक्तों को ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

प्रदूषण के कारण जनजीवन प्रभावित

वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण स्तर में सुधार के लिए सरकारी और निजी प्रयासों की सख्त जरूरत है.

सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रदूषण को कम करने के लिए गाड़ियों का कम उपयोग करें, सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें और गैर-जरूरी गतिविधियों से बचें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *