पाकिस्तान में फिर बिगड़े हालात 800 रुपय प्रति किलो तक बिकने लगा आटा

Published
pakistan inflation

Pakistan Inflation: पाकिस्तान अपने आर्थिक हालातों पर अकसर चर्चा में रहता है ऐसे में फिर एक बार यहां हालात बिगड़ने लगे हैं। खाने पीने वाली चीजों के दाम आसमान छूने लगी हैं, यही कारण है कि मौजूदा दौर में पाकिस्तान में भुखमरी की स्थिति आ गई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में अभी आटा से लेकर हर जरुरी सामान के दाम आसमान छूने लगे हैं।

बिगड़ते जा रहे हैं पाकिस्तान के हालात(Pakistan Inflation)

अगर हम अभी की बात करें तो पाकिस्तान में फिर से हालात ख़राब हो रहे हैं आटा 800 रुपय किलो तक बिक रहे हैं और रोटी 25 रुपय तक बिकने लगी है। इसके अलावा और भी कई ऐसी चीजें हैं जिसके दाम इतने बढ़ चुके हैं कि अब वहां लोग भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं। वहां के लोगों का कहना है कि यहां के नेता सिर्फ अपना हित देखते है भले जनता को खाने को कुछ मिले या न मिले।

लेखक – आयुष राज