जनशताब्दी एक्सप्रेस में दिखा सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप… वीडियो वायरल

Published
Snake In The Train

Snake In The Train: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई दावे करता है. लेकिन ये सारे दावे तब फीके पड़ गए जब चलती ट्रेन में सांप (Snake In The Train) देखने को मिला. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं इसका वीडियो भी सामने आया है. सांप ट्रेन के एसी कोच में दिखा, राहत की बात यह है कि सांप ने किसी को नहीं काटा.

यात्रियों में मचा हड़कंप

वीडियो में सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप दिखा. सांप पर नजर जाते ही एसी कोच में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. लोग अपनी सीट छोड़कर भागने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का सांप यात्रियों की सीट के ऊपर लगेज वाली जगह पर है. सांप का मुंह सीट की ओर है. वहीं कुछ यात्रियों ने घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

मामले की जांच जारी

वहीं, चलती ट्रेन में सांप निकलने के मामले में रेल प्रशासन ने जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सांप निकलने की घटना दो दिन पहले की है. इस घटना की पुष्टि पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने की है. सांप दिखने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से सांप को बाहर निकाला. घटना के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब ट्रेन में सांप मिलने की घटना सामने आई है. इससे पहले भी सितंबर में मुंबई सीएसटी-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और जयपुर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप मिलने की घटना सामने आई थी. इन सभी घटनाओं ने रेलवे के सफाई और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: IRCTC लगाएगा ‘महाकुंभ ग्राम’ और आईआरसीटीसी टेंट सिटी, जानें सुविधाएं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *