राम जन्मभूमि परिसर में गोली लगने से जवान की हुई मौत, गोली लगने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा में तैनात एक एसएसएफ जवान की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थि‍ति‍यों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, 19 जून बुधवार यानी आज सुबह करीब 5 बजे जवान को गोली लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायल जवान को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहीं ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अंबेडकर नगर का रहने वाला था जवान

बता दें, मृतक जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जा रहा है। वह अंबेडकर नगर का रहने वाला था। अधिकारियों ने परिवार को घटना की सूचना दे दी है। वहीं आला अधिकारियों के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, जवान को गोली कैसे लगी? कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

मार्च आखिर में भी एक PAC प्लाटून कमांडर को लगी थी गोली

इससे पहले मार्च के आखिर में भी एक पीएसी प्लाटून कमांडर राम प्रसाद को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी। जिसके बाद राम प्रसाद को पहले तो अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

लेखक-प्रियंका लाल