नई दिल्ली: देश की राजधानी में बीते कई दिनों से गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड की तैयारियां जारी हैं। 26 जनवरी को परेड से एक कुछ दिन पहले फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। जिसके कारण दिल्ली के कई कार्यालयों को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा या फिर केंद्र द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के अनुसार खोले जाएंगे।
इस पर कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने कहा कि केंद्र ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) और राष्ट्रपति भवन में एट होम समारोह (at home function) के कारण, यहां कुछ सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद करने का निर्देश दिया।
22 जनवरी 6:30PM से 23 जनवरी 1 PM तक रहेगा प्रतिबंध
इसमें कहा गया है कि 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, वायु भवन और उद्योग भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालय 22 जनवरी की शाम 18:30 बजे से बंद रहेंगे। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि ये बंदी 23.01.2024 को 13:00 बजे तक जारी रहेगी।
25 जनवरी 1:00 PM से 26 जनवरी 1:00 PM तक रहेगा प्रतिबंध
कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में उन सरकारी कार्यालयों की विस्तृत सूची का उल्लेख किया है जो समय से पहले बंद हो जायेंगे। इसकी सूची में दिए गए सरकारी कार्यालय “गणतंत्र दिवस परेड के लिए 25 जनवरी 2024 को 13:00 बजे से बंद होकर अगले दिन 26 जनवरी 2024 को 13:00 बजे के बाद ही खुल सकेंगे।” इस सूची के अनुसार, वायु भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और शास्त्री भवन समेत अन्य इमारतों को 26 जनवरी को ‘एट होम’ समारोह के लिए सील कर दिया जाएगा और उस दिन शाम साढ़े छह बजे तक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि कार्मिक मंत्रालय ने साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और संसद भवन परिसर सहित कार्यालयों की एक और सूची का भी उल्लेख किया है, जो बीटिंग रिट्रीट समारोह में एक विशेष शो के लिए 28 जनवरी को 16:00 बजे से लेकर 19:30 बजे तक बंद रहेंगे।