राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया ने की श्रद्धांजलि अर्पित

Published
Rajiv Gandhi death Anniversary
Rajiv Gandhi death Anniversary

Rajiv Gandhi death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 2024 यानी आज 33वीं पुण्य तिथि है। दिल्ली में वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सचिन पायलट के साथ शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी

बता दें साल 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से जुड़े एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। राजीव गांधी 40 साल की उम्र में सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। वह गांधी परिवार के दूसरे शख्स थे जिनका निधन प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए हुआ। बता दें जब उनकी मां इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री पद पर थी, तब उनकी भी हत्या कर दी गई थी।

इस तरह हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक चुनावी सभा में हिस्सा लेने के लिए श्रीपेरंबदरू गए थे। सभा से पहले वह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े, उसी बीच लिबरेशन ऑफ तमिल टाइगर्स ईलम की महिला सदस्य जिसने अपने कपड़ों में विस्फोटक छिपाकर रखा हुआ था, उसने राजीव गांधी के पैर छूने के बहाने विस्फोट कर दिया। अचानक हुए इस तेज धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ आस-स मौजूद लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस धमाके में बहुत से लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद से 21 मई को राजीव गांधी की स्मृति में आतंकवाद दिवस मनाया जा रहा है।

लेखक-प्रियंका लाल