नई दिल्ली। SONY पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) या कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 2024 से 2031 तक सभी एशिया कप टूर्नामेंटों के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने कहा कि उसे इस ऐतिहासिक सौदे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सोनी और ACC को पिछले अधिकार चक्र की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ करार हुआ है.
170 मिलियन डॉलर के बेस प्राइस पर करार
ज्ञात हो कि SONY अकेली बोली लगाने वाली कंपनी थी. पिछले हफ़्ते दुबई में तकनीकी बोलियाँ पेश की गईं.तो सोनी के साथ जियो-स्टार (डिज्नी स्टार और जियो सिनेमा का मर्ज किया गया वर्शन) भी वहाँ मौजूद था. लेकिन शुक्रवार को ई-नीलामी में जियो-स्टार ने हिस्सा नहीं लिया. इस तरह सोनी ने 170 मिलियन डॉलर के बेस प्राइस पर अधिकार हासिल कर लिए.
ये भी पढ़ें : NDA और INDIA के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे ?
दो वनडे और दो टी-20
मौजूदा चक्र में एशिया कप के चार संस्करण होंगे. इसमें दो वनडे और दो ट्वेंटी-20 प्रारूप होंगे. एशिया कप का अगला संस्करण 2025 में भारत में (टी-20 प्रारूप में) आयोजित किया जाएगा. बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इसकी मेजबानी करेगा, पाकिस्तान 2029 में इसका आयोजन करेगा और अंत में श्रीलंका 2031 में वनडे प्रारूप में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
SONY और ACC के करार में क्या है
ACC ने एक बयान में कहा, SONY के साथ इस समझौते में पुरुष और महिला एशिया कप, पुरुष और महिला अंडर-19 एशिया कप और पुरुष और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप के सभी संस्करण शामिल है. यह साझेदारी टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो प्लेटफार्मों पर एशियाई क्रिकेट के प्रमुख टूर्नामेंटों की व्यापक और अभिनव कवरेज सुनिश्चित करती है.