सपा ने भी कैसरगंज से उतारा उम्मीदवार, पूर्व MP के भाई को दिया टिकट

Published
Akhilesh-yadav-elections-rally

Lok Sabha Election 2024: आज शाम को बीजेपी ने कैसरगंज और रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी लेकिन अब सपा ने भी कैसरगंज सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। आपको बता दें कि इस बार सपा ने इस सीट पर एक ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारा है। सपा ने भगत राम मिश्रा को इस बार कैसरगंज से टिकट दिया है। भगत राम मिश्रा बीजेपी के पूर्व सांसद ददन मिश्रा के भाई हैं।

कैसरगंज से दोनों दलों ने झोंकी ताकत

कैसरगंज सीट को बृजभूषण शरण सिंह का गढ़ माना जाता है वो 2009 में सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीत चुकें हैं इसके अलावा 2014 से 2024 तक वो बीजेपी के सांसद रहें हैं हालाँकि इस बार बीजेपी ने इनका टिकट काट कर इनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं सपा ने अब एक ब्राह्मण कैंडिडेट देकर इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने का प्रयास किया है। अब देखना होगा कि इस बार कैसरगंज में किसका सिक्का चलता है।

लेखक – आयुष राज