कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में बीजेपी को घेरा

Published

कन्नौज से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए मोदी और योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सही तरीके से काम किया होता, तो राज्य में बीजेपी की सीटें कम नहीं होतीं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में विकास के मुद्दे को उठाते हुए कहा, “अगर पिछले 10 साल में स्थिति वैसी की वैसी है और विकास के कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ रहे, तो यह बताता है कि सरकार ने कितना काम किया है। अगर सब कुछ अच्छा हुआ होता, तो परिणाम भी अलग होते। यूपी में बीजेपी की सीटें ही कम नहीं हुईं, बल्कि पीएम मोदी भी वोटों से पिछड़े हैं।”

अखिलेश यादव ने बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार का लगातार 11वां बजट है, लेकिन इसके बावजूद नाउम्मीदी ही दिख रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में बेरोजगारी, युवाओं की समस्याओं और महंगाई जैसे अहम मुद्दों को ठीक से संबोधित नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, “यूपी को 10 साल में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है। पीएम से मिलने के बावजूद यूपी में न तो आईआईएम और न ही आईआईटी मिली। जनकपुर से अयोध्या तक एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।”

अखिलेश यादव ने मेक इन इंडिया के दावों को भी खारिज करते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान नोएडा में लागू की गई पॉलिसी के तहत कंपनियां आईं, लेकिन वर्तमान सरकार के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने निजीकरण के प्रभाव पर भी टिप्पणी की, कहा कि निजीकरण से नौकरी मिलनी तो दूर, नौकरियों की संख्या घट गई है।