Loksabha Chunav 2024: सपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट

Published
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। यूपी सरकार में विपक्ष की अहम भूमिका निभाने वाली पार्टी (समाजवादी पार्टी) जिसने INDI गठबंधन के दौरान यूपी में कांग्रेस को 11 लोकसभा सीटें ऑफर की थी। सीट बंटबारे के बाद से ही सपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। पार्टी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए अपने प्रयाशियों की एक लिस्ट जारी की है।

  1. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक
  2. आंवला से नीरज मोर्य
  3. शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
  4. हरदोई से उषा वर्मा
  5. मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
  6. मोहनलालगंज से आर के चौधरी
  7. प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल
  8. बहराइच से रमेश गौतम
  9. गोंडा से श्रेया वर्मा
  10. गाजीपुर से अफजाल अंसारी
  11. चंदौली से वीरेंद्र सिंह

यह प्रत्याशियों की चयन की दूसरी लिस्ट है। बता दें कि सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे। जिससे यह साफ होता दिख रहा है कि सपा लोकसभा चुनाव में मजबूती से प्रस्तुत होने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को सामाजिक सजगता में बढ़ावा देने का प्रयास भी किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *