मेड़ता सिटी के जय राना में चल रही खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Published
Sports competition going on in Jai Rana of Merta City concludes in nagaur
Sports competition going on in Jai Rana of Merta City concludes in nagaur

नागौर। मेड़ता सिटी में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें 14 वर्षाय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता का समापन खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब स्लोगन के साथ हुआ. इसको लेकर संस्था के डायरेक्टर प्रभु राम सिवर ने बताया कि आज समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश मुवाल, सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी सिरोही रहे.

उन्होंने कहा जो खेलों में मेहनत करता हैं उसे सफलता जरूर मिलती है, हमें बिना भेदभाव के खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारना चाहिए. मुख्य अतिथि डॉ अशोक चौधरी पूर्व आई पी एस अधिकारी ने बताया कि जो खिलाड़ी प्रतिभावान है वो जरूर आगे बढ़ता है. खेल हमें ऊर्जा वान बनाता है हमारी प्रतिभा हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है.

वहीं प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. कपिल सागर ने बताया कि इस कब्बड्डी खेल
प्रतियोगिता में नागौर जिले कि छात्र वर्ग में 76 व छात्रा वर्ग में 24 टीमों ने अपना-अपना शानदार खेल दिखाया. जिसमें बालिका वर्ग में फाइनल मोरियाणा की टीम ने प्रथम स्थान व वीर तेजा गोरडी चाचा ने दितीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में जय राना मेड़ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मे विजय हासिल की. द्वितीय स्थान सरस्वती पादु ने हासिल किया.

मुख्य प्रतियोगिता प्रभारी रामस्वरूप ईनाणिया, केदार फडौदा ने बताया कि चयन समिति द्वारा चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मुख्य निर्णायक टीम सदस्य पुराराम लटियाल, महादेव लटियाल ‌पुराराम बागड़ा, महेंद्र सिंह चौधरी मल्ला राम, राम जीवण कवलादा, मधु चौधरी, लीला चौधरी, उषा चौधरी, गंगा गोदारा, यशपाल चौधरी, उम्मेद राम कमल जुणावा कोच जय राना विधालय मेड़ता शैतान सिंह (सथाना) कोच (सरस्वती पादु) कन्ट्रोल रूम प्रभारी प्रकाश चन्द्र व्यास नियाज़ मोहम्मद खान (सथाना) चेतन राम भाटी जसाराम भरोला ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया.

वहीं प्रतियोगिता संयोजक डॉ. कपिल सागर ने प्रतियोगिता में पधारे सभी निर्णायकों टीम प्रभारियों प्रतिनियुक्त कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. ध्वज अवतरण के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया.

(Also Read- एक बार फिर टला बागपत बहुचर्चित लाक्षागृह का फैसला, अब 6 अक्टूबर को न्यायलय सुनाएगा फैसला)