लखनऊ में सपा के रविदास मेहरोत्रा का पर्चा हो सकता है खारिज

Published
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से सपा पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा का भी नामांकन करा दिया है। सपा के घोषित पहले प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ सरकारी प्रपत्र व विभागीय एनओसी मिलने में अड़चन आ रही है, जिसको देखते हुए सपा पार्टी ने पहले ही आशुषोत वर्मा का नामांकन दर्ज किया है।

आज लखनऊ सीट पर नामांकन करने की आखिरी तारीख है। सपा द्वारा रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के रूप में डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा गया है। रविदास मेहरोत्रा लखनऊ सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक है। लेकिन उनके नामांकन में गड़बड़ी होने की वजह से सपा ने आशुतोष वर्मा का नामांकन किया है। अब यह देखना होगा कि लखनऊ सीट पर सपा की ओर से असल उम्मीदवार कौन होगा।

इसके साथ ही भाजपा ने लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह के नामांकन के दिन उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

लेखक : रंजना कुमारी