बेंगलुरु को 288 रनों का टार्गेट देकर रच दिया सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास

Published
SRH vs RCB

नई दिल्ली/डेस्क: आज यानि 15 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 30वां मैच था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबादऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) आमने सामने थे.

288 रनों का टार्गेट

इस मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने टार्गेट (SRH vs RCB) ऐसा दिया कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं. आपक बता दें, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने 3 विकेट पर 287 रन जड़ दिए. टीम ने खुद का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही साथ ही आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है.

Mumbai Indians

मुंबई के खिलाफ बनाया था 277

बता दें, इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. लेकिन टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टी20 का सर्वोच्च स्कोर नहीं पार कर पाई है.

हैदराबाद ने दर्ज की जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने 288 रनों का टार्गेट देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुको हराया. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बेहद उम्दा खेला. दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में अर्ध शतक जड़ दिया था लेकिन फिर भी जीत हाथ न लगी.

लेखक- वेदिका प्रदीप