नई दिल्ली/डेस्क: कल यानि 2 मई को आईपीएल 2024 का 50वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में आमने-सामने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होंगे. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें, यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो राज्सथान रॉयल्स की लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की है. लेकिन हैदराबाद के लिए यह मैच जीतने बेहद ज़रूरी होने वाला है. इस मुकाबले में हैदराबाद की हार प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
वहीं, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो पिच रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में अभी तक इस फिल्ड में 3 मैच खेले जा चुके हैं. इन तीनों मैचों में यह देखा गया है कि इस पिच से रन बनाना आसान नहीं है. वजह है कि गेंद इस पिच पर फंस के आती है जिससे इन पिच से रन निकालने में मुश्किल होती है.
राजस्थान के संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन के खेलने की उम्मीद है.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें, संभावित प्लेइंग 11 पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल हो सकते हैं.
लेखक- वेदिका प्रदीप