National News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में कई राज्यों में सवाल खड़े होने लगें हैं। बंगाल में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार की तुलना में ख़राब रहा है। इसी बीच बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दे दिया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष भी हैं।
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “… मैंने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में बात की थी और आप सभी ने भी कहा था कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ लेकिन मैं इसे अब और नहीं कहूंगा, बल्कि अब हम कहेंगे ‘जो हमारे साथ हम उनके साथ’, सबका साथ, सबका विकास बंद करो’, अल्पसंख्यक मोर्चे की जरूरत नहीं है।”
कौन है शुभेंदु अधिकारी
बंगाल की राजनीति में शुभेंदु अधिकारी एक बड़ा नाम है। शुभेंदु अधिकारी ने अपनी शुरूआती राजनीति ममता बनर्जी के साथ की थी हालांकि बाद में इन्होने पार्टी का दामन छोड़ कर बीजेपी के साथ चले गए थे। 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने ही ममता बनर्जी को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हराया था। वर्त्तमान में ये बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा रहें हैं।
लेखक – आयुष राज