UAE में फिर तूफानी बारिश का खेल, लोगों को दी गई चेतावनी

Published
Heavy Rain In Dubai
Heavy Rain In Dubai

नई दिल्ली/डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है, जिसकी वजह से गुरुवार को दुबई में मौजूद दुनिया के दूसरे सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

इतना ही नहीं कई फ्लाइट को देरी से उड़ाया गया। दुबई में प्रशासन ने छात्रों और साथ ही काम करने वालों को घर पर ही रहने के लिए कहा। बता दें कि दो सप्ताह पहले भी यूएई और उसके आसपास इलाकों में भारी बारिश हुई थी, जिसकी वजह से यूएई और उसके पड़ोसी देश ओमान को बाढ़ का सामना करना पड़ा। बाढ़ के समय दुबई एयरपोर्ट समेत शहर के पॉश इलाकों में काफी पानी भर गया था। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से यूएई में 4 लोगों की मौत भी हुई थी, वहीं पड़ोसी देश ओमान में 19 लोगों की मौत हुई थी। एक बार फिर बारिश और तूफान के आने से लोग डर चुके है।

लोगों को दी गई चेतावनी

पिछली बार बारिश की वजह से आई बाढ़ से दुबई ने सबक सिखा और इस बार उसकी तैयारियां साफ देखने को मिली। बारिश होने के एक दिन पहले ही मजदूरों ने सड़कों पर नालियां खोल दी थीं। इसके साथ ही शहर में लोगों के मोबाइल फोन पर आपातकालीन सूचनाएं भेजी गई और लोगों को घर पर ही रहने की चेतावनी दी गई। जहां बाढ़ आने की संभावना है उस घाटी वाले इलाकें की सड़कें बंद कर दी गई, लोगों से पहाड़ी, रेगिस्तानी और समुद्री इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया।

लेखक : रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *