Viral Video: हम सभी कई बार दावत का आयोजन करते हैं. दावत में आने वाले लोगों के लिए तरह-तरह के पकवान बनवाते हैं. लेकिन इस दावत की बात अलग है. दरअसल पाकिस्तान से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दावत में मिठाइयां, सिवइ, बिरयानी, पुलाव के साथ-साथ कई तरह के पकवान बनाए गए.
इस दावत में 20 हजार के आसपास लोग शामिल हुए. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस परिवार ने दावत का बंदोबस्त किया वो पेशे से भिखारी है. यानी की उनका गुजारा भीख मांग कर होता है.
पेशेवर भिखारी बड़ी संपत्ति के मालिक
पाकिस्तान को कई बार आर्थिक अस्थिरता के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही पाकिस्तान भिखारी देश होने का टैग भी अपने ऊपर लगा चुका है. ऐसे में यह घटना हैरान कर देने वाली है. बता दें कि इस देश में पेशेवर भिखारी भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं और कई बार समाज में भिखारी की पहचान से ऊपर उठकर ऐसे काम कर देते हैं कि सभी दंग रह जाते हैं.
करोड़ों पाकिस्तानी रुपए कर दिए खर्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दावत का आयोजन गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. इस दावत (Viral Video) में भिखारी परिवार ने 1.25 करोड़ रुपए खर्च किए.
वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
पाकिस्तान में यह परिवार भीख मांगकर अपना गुजारा करता था, लेकिन उन्होंने अपनी लगन और ईमानदारी से इतनी तरक्की कर ली कि अपनी दादी के 40वें के मौके पर बीस हजार से अधिक लोगों के लिए दावत का इंतजाम कर दिया. बता दें कि वीडियो को @365newsdotpk के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे अभी तक कई लोग देख चुके हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत… 15 घायल