Student Union Election: राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि इस साल कैम्पस में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने देर रात आदेश जारी कर जानकारी दी. वहीं इस खबर के बाद छात्रों में हड़कंप मच गया. बता दें कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इन चुनावों पर रोक क्यों लगाई गई इसको लेकर कोहराम मचा हुआ है.
10 साल बाद चुनावों पर रोक
आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार ने ही साल 2010 में छात्र संघ चुनावों को हरी झंडी दिखाई थी, वहीं कांग्रेस सरकार ने ही इन चुनावों पर रोक लगा दी है. पूरे 10 साल बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में रोक लगाई गई है. इसको लेकर सरकार की ओर आदेश जारी किए गए हैं.
इन कारणों से लगी रोक
बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार में अधिक धन खर्च होने के कारण इस बार चुनाव नहीं होने की घोषणा की गई है. इसके अलावा चुनावों में भुजबल का खुलकर प्रयोग करने, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन होने को लेकर भी इनपर लगाम लगाई गई है. वहीं सरकार का मानना है कि इससे छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है. इसके अलावा नई शिक्षा नीति को लागू करने में असुविधा होना भी इसका मुख्य कारण है.