हरदोई/उत्तर प्रदेश: हरदोई के शाहबाद कोतवाली इलाके में एक कार पर युवाओं के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की सीओ शाहाबाद को जांच सौंप कर कार्रवाई के निर्देश पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दिए है.
शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद चलती कारों पर स्टंट बाजी के वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, हालांकि ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन युवा स्टंट बाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शाहाबाद से आया है, जहां पर एक चलती कार पर 5 युवाओं के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहाबाद क्षेत्र के इस वीडियो को किसी ने फेसबुक पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो छा गया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच सीओ शाहाबाद को सौंपी गई है और कार्रवाई की जा रही है.
लेखक: इमरान अंसारी